Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोक निर्माण विभाग के नए विभागाध्यक्ष बने प्रदीप कुमार सक्सेना

Public Works Department

लोक निर्माण विभाग के नए विभागाध्यक्ष बने प्रदीप कुमार सक्सेना

लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष एसपी सिंह सहित चार अधिकारी आज सेवानिवृत्त  हो गये। एसपी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद विभागाध्यक्ष के पद को प्रदीप कुमार सक्सेना को सौंप दिया गया।

बता दे कि पीडब्लूडी में अभी तक विभागाध्यक्ष रहे एसपी सिंह के अलावा प्रमुख अभियंता अनिल कुमार जैन, मुख्य अभियन्ता मुख्यालय -2 आरसी शुक्ला, मुख्य अभियन्ता पीएमजीएसवाई जेपी पाण्डेय आज सेवानिवृत्त हो गये। शुक्रवार को विदाई समारोह में अधिकारियों ने इन सेवानिवृत अभियन्ताओं के कार्यकाल, व्यवहार और नेतृत्व की सराहना की और इन्हें सम्मानित भी किया गया।

जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे रोहित सरदाना : योगी ​आदित्यनाथ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी ​सेवानिवृत अभियन्ताओं के सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की है और विश्वास व्यक्त किया है कि जब भी विभाग में इनकी सेवा की आवश्यकता पड़ेगी, इनके अनुभव का लाभ लिया जाएगा।

प्रदीप कुमार सक्सेना (मुख्य अभियंता स्तर एक) को विभागाध्यक्ष सहित प्रमुख अभियंता विकास एवं परिकल्प नियोजन का भी प्रभार सौंप दिया गया है।  इसके अतिरिक्त विभागीय स्तर पर तीन फेरबदल और किए गए हैं।

Exit mobile version