चंडीगढ़| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर प्रदीप सिंह मलिक ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
यूपी में माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी होने के आसार नहीं
मलिक ने अपने पिता सुखबीर सिंह के साथ नई दिल्ली में मुख्यमंत्री से मुलाकात की उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि हासिल कर प्रदीप ने ना केवल अपने परिवार का, बल्कि सोनीपत और हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। इस दौरान प्रदीप ने मुख्यमंत्री को बताया कि इंटरव्यू में उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों का जिक्र किया था। यूपीएससी टॉपर प्रदीप सोनीपत में तेवरी गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं।
देश में कोरोना रिकवरी दर 69 प्रतिशत से अधिक, संक्रमितों का आंकड़ा 22 लाख से अधिक
मुख्यमंत्री ने सुखबीर सिंह का भी अभिनंदन किया और कहा कि प्रदीप की सफलता का श्रेय उनके पिता को जाता है। प्रदीप ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे समाज,परिवार शिक्षकों और दोस्तों समेत सभी का योगदान है।