त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धनबल से जीतकर प्रधान बने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी संतोष ने चुनाव का कर्ज चुकाने के लिए अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी की। चोरी की घटना छुपाने के लिए अपने अपहरण का नाटक किया, लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए करीबी के घर से चुराए गए 25 लाख रुपये व लगभग डेढ़ किलो सोना बरामद कर लिया।
एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि ग्राम बल्लमपुर निवासी नीता राय पत्नी स्व महेंद्र राय ने पुलिस को सूचना दी थी कि 30 जुलाई को ग्राम प्रधान संतोष राय ने उनके घर से लगभग डेढ़ किलो सोना व 25 लाख रुपये चोरी कर लिए हैं। बाद में खुद के अपहरण का नाटक किया। पुलिस ने जांच में प्रधान को दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोना व रुपये बरामद कर लिए हैं। इस मामले में प्रधान का भाई अरविंद अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मामले का खुलासा करने के लिए रणविजय सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर, राजेश पाल सिंह प्रभारी स्वाट टीम आदि को लगाया गया था। पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।