Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में प्रधान का हत्यारोपी दो भाइयों संग गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

encounter

encounter

महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के रुपनगर नगर ग्राम प्रधान की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। नेपाल भागने की फिराक में हत्याराेपित अपने दो भाइयों के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि एक सूचना पर महाराजगंज तराई प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम रूपनगर के निकट खरझार नाला के पास छिपे अपराधी शिवनरायन उर्फ इस्वी यादव को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगे। इसी बीच हत्यारे ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए हत्यारोपित को पकड़ने में सफल हुए। उसके पास से एक अदद तमंचा, 2 खोखा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है ।

पूछताछ में हत्यारे ने अपन जुर्म को स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने गांव के ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा उर्फ मिठाई लाल की भाइयों के साथ मिलकर 26 दिसंबर को खेत के पास हत्या कर दी थी। ग्राम प्रधान ने हमारा जीना हराम कर दिया था। यहीं से हरैया होते हुए वह नेपाल जाने की तैयारी में था।

पकड़े गए शिवनारायन की जानकारी पर पुलिस ने हत्या में लिप्त अन्य दोनों भाइयों राम नारायण व श्याम नारायण को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया। घटना में एक अन्य आरोपी की तलाश चल रही है, शीघ्र उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जनपद के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम रूपनगर के प्रधान राधेश्याम का खेत में गन्ना काटे समय हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी थी। अस्पताल ले जाते समय ग्राम प्रधान ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। घटनास्थल पर एक और ग्रामीण मनीष बेहोश अवस्था में घायल मिला था।

Exit mobile version