Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेगासस कोई मुद्दा ही नहीं, सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार – प्रहलाद जोशी

नई दिल्ली. पेगासस जासूसी विवाद पर संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष की मांग है कि पेगासस विवाद पर सदन में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की मौजूदगी में चर्चा हो। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि पेगासस कोई मुद्दा ही नहीं है और सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

धोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, नए लुक में देखकर फैंस हुए क्लीन बोल्ड

जोशी ने विपक्ष के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोकसभा में कहा कि सॉफ्टवेर मामला कोई गंभीर नहीं है। IT मिनिस्टर इस मुद्दे पर दोनों सदनों में पहले ही विस्तार से बयान दे चुके हैं। जोशी ने कहा कि देश की जनता से सीधे तौर पर जुड़े बहुत से मुद्दे हैं और सरकार उन पर चर्चा के लिए तैयार है।

15 अगस्त पर स्पीच के लिए PM मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव, सामने आए लोगों के अलग-अलग डिमांड 

वहीं पेगासस विवाद, किसानों और महंगाई के मुद्दों पर संसद में शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करने से पहले भी दो बार रोकनी पड़ी। सदन पहले 12 बजे तक और फिर 2.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया। उधर राज्यसभा में भी हंगामे के चलते पहले कार्यवाही 12 बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

पेयजल मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दी करोड़ों की योजनाओं की स्वीकृति

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद माणिक टैगोर ने कहा था कि सरकार संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है। टैगोर ने कहा कि विपक्ष की बात सुनी जानी चाहिए और प्रधानमंत्री या गृह मंत्री मौजूदगी में पेगासस मामले पर चर्चा होनी चाहिए।

Exit mobile version