चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) को किडनी संबंधी इलाज के लिए कराया गया है। प्रह्लाद मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी से छोटे हैं।
5 भाई-बहनों में वह चौथे नंबर के हैं। वे पीएम मोदी से 2 साल छोटे हैं। प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान है और उनका एक टायर शोरूम भी है।
एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स
इससे पहले प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) 2018 में चर्चा में आए थे। तब गुजरात फेयर प्राइस शॉप और केरोसिन लाइसेंस होल्डर का ग्राहकों के साथ विवाद नहीं सुलझ रहा था, जिसके चलते प्रह्लाद मोदी ने हड़ताल का ऐलान किया था। व गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स के अध्यक्ष थे।









