Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवरात्रि पर राशिनुसार करें मां दुर्गा की स्तुति, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

Navratri

Navratri

02 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि (Navratri) का पावन पर्व शुरू होने जा रहा हैं जिसमें नवरात्रि के नौ दिनों में शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की उपासना की जाती हैं। भक्तगण आस्था रखते हुए इन दिनों में व्रत-उपवास करते हैं ।

इन दिनों में माता के स्वरूपों की किस तरह पूजा की जानी चाहिए यह जानना जरूरी हैं ताकि मां का आशीर्वाद मिल सकें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए नवरात्रि पर राशिनुसार मां दुर्गा का पूजन करने की जानकारी लेकर आए हैं जो सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करवाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि

चैत्र नवरात्रि में गुड़हल, गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प हों उससे पूजा करें, मां भगवती प्रसन्न होंगी।

वृषभ राशि

चैत्र नवरात्रि में श्वेत कमल, गुडहल, श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, हरसिंगार आदि सफेद रंग के फूल मां दुर्गा को अर्पित करें।

मिथुन राशि

चैत्र नवरात्रि में मां की पूजा पीले कनेर, गुड़हल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा के पुष्प से करें कृपा बरसेगी।

कर्क राशि

श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुडहल, सदाबहार, चमेली रातरानी और अन्य जितने भी प्रकार के श्वेत और गुलाबी पुष्प हैं उन्हीं से माँ की आराधना करके प्रसन्न करके चन्द्र जनित दोषों से मुक्त हुआ जा सकता है।

सिंह राशि

चैत्र नवरात्रि में कमल, गुलाब, कनेर, गुड़हल से मां की पूजा करके कृपा पा सकते हैं, गुड़हल का पुष्प सूर्य और मां दुर्गा को अति प्रिय है।

कन्या राशि

इस नवरात्रि में आप गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार एवं किसी भी तरह के अति सुगंधित पुष्पों से मां दुर्गा की आराधना करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

तुला राशि

आप चैत्र नवरात्रि में श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा,बेला चमेली आधी पुष्पों से मां भगवती की आराधना कर मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि

इस नवरात्रि में किसी भी तरह के लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प से पूजा करके मां दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

धनु राशि

चैत्र नवरात्रि में आप कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवड़ा, और कनेर पुष्पों से पूजा-अर्चना करके मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

मकर राशि

चैत्र नवरात्रि में नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि से मां शक्ति की पूजा-आराधना करके उनकी कृपा दृष्टि पाई जा सकती है।

कुंभ राशि

इन नवरात्रि नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रात की रानी, आदि से मां भगवती की आराधना करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

मीन राशि

इस नवरात्रि पीले कनेर, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल के पुष्पों को माता रानी को अर्पित करें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

Exit mobile version