देशभर में लगातार कोरोना मामले बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश को हिला कर रख दिया है। अब मीडिया की जानी-मानी आर्टिस्ट प्राजक्ता कोहली (Prajakta Koli) को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। प्राजक्ता कोहली ने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वो भी इस गंभीर महामारी की चपेट में आ गई हैं।
प्राजक्ता कोहली ने 18 अप्रैल के दिन फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। प्राजक्ता कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘सभी को नमस्कार… मैं कोविड के सभी नियमों का पालन कर रही थी लेकिन फिर भी मुझे कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। मैं ठीक हूं और मेरा परिवार लगातार मेरे साथ है और डॉक्टर्स मेरा ध्यान रख रहे हैं। आगे वे लिखती हैं कि आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क जरूर पहनिए।’
फिल्ममेकर हंसल मेहता हुए ट्रोलर्स का शिकार, पाकिस्तान को लेकर कही ये बात…
बता दे कि प्राजक्ता कोहली एक जानी-मानी यूट्यूबर हैं, जिनकी वीडियोज इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं। वो इन वीडियोज में अलग-अलग किरदार निभाकर फैंस का मनोरंजन करती हैं। प्राजक्ता कोहली को अपने फनी वीडियोज की वजह से ही फैंस के बीच पहचान मिली है। प्राजक्ता कोहली को देश के टॉप 5 यूट्यूबर्स में से एक माना जाता है।
एक्स बॉयफ्रेंड ‘करण कुंद्रा’ को झूठा बता रहीं हैं ‘अनुषा दांडेकर’
साथ ही प्राजक्ता ने यूट्यूब के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के हिट शो ‘मिसमैच्ड’ में भी शानदार काम किया है। उनकी ये सीरीज यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई थी, जो काफी पसंद की गई। इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती है लेकिन उसका परिवार थोड़ी पुरानी सोच का है। प्राजक्ता कोहली की ‘मिसमैच्ड’ का दूसरा सीजन कुछ दिनों बाद रिलीज होगा। मेकर्स कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इसकी शूटिंग करेंगे और फिर नेटफ्लिक्स पर इसे रिलीज किया जाएगा