Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रकाश हिंदुजा को देना होगा 1000 करोड़ रुपये का जु्र्माना, कोर्ट ने दिखाई सख्ती

prakash hinduja

prakash hinduja

हिंदुजा समूह के प्रकाश हिंदुजा को स्विट्जरलैंड में कथित टैक्स चोरी के मामले में फेडरल कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी। स्विस फेडरल कोर्ट ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रकाश हिंदुजा को करीब 1000 करोड़ रुपये का टैक्स देना ही होगा। कोर्ट ने स्विट्जरलैंड स्थित उनके सभी एसेट फ्रीज करने के आदेश को भी बिल्कुल सही ठहराया है।

बाढ़ और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिले में भेजें नोडल अफसर : योगी

बता दें कि भारतीय मूल 76 वर्षीय प्रकाश हिंदुजा यूरोप में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं। हिंदुजा ग्रुप के कर्ताधर्ता चार सगे भाई गोपीचंद हिंदुजा, अशोक हिंदुजा, प्रकाश हिंदुजा और एसपी हिंदुजा हैं। मशहूर फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ‘हिंदुजा ब्रदर्स’ का इस समय का नेटवर्थ करीब-करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये है।

Exit mobile version