नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस को घेरा है। जावडेकर ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले को साज़िश बताने वाली कांग्रेस को अब पाकिस्तान के खुलासे के बाद देश से माफी मांगनी चाहिए।
पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया। अब कांग्रेस वाले और बाक़ी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 30, 2020
प्रकाश जावडेकर ने आज ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया है। अब कांग्रेस वाले और बाक़ी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
जानें क्यों मनाया जाता है आज के दिन ‘World Savings Day’, क्या है इसका महत्व
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार 29 अक्टूबर को पाकिस्तानी संसद में दिए अपने बयान में माना की पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने पिछले साल पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की उपलब्धि करार दिया है।
पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।