भुवनेश्वर। बिजू जनता दल की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक (Pramila Malik) को ओडिशा विधानसभा (Odisha Assembly) की स्पीकर के तौर पर निर्विरोध चुना गया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है। स्पीकर-इन-चार्ज रजनीकांत सिंह ने मानसून सत्र से पहले आयोजित एक विशेष सत्र में प्रमिला मलिक के पहली महिला स्पीकर चुने जाने की घोषणा की।
विपक्षी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की तरफ से इस पद के लिए किसी भी उम्मीदवार को चुनाव में नहीं उतारा गया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलिक (Pramila Malik) को अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए सदन में प्रस्ताव पेश किया था, जिसका संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी ने समर्थन किया।
सीएम पटनायक, विपक्षी भाजपा प्रमुख व्हिप मोहन मांझी, कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा और अन्य वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक के शपथ ग्रहण के समय मौजूद थे।
जाति जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया महिला आरक्षण विधेयक: राहुल गांधी
प्रमिला मलिक जयपुर जिले के बिंझरपुर विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुकी है और ओडिशा विधानसभा में स्पीकर पद के लिए नामांकर भरने के लिए उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। इस साल के मई में विक्रम केशरी अरुखा के इस्तीफे के बाद से ही ओडिशा विधानसभा में स्पीकर पद खाली था। स्पीकर पद के लिए चुनाव 21 सितंबर को होना था, जो कि बाद में 22 सितंबर के लिए पुर्ननिर्धारित किया गया था।