Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रमोद कृष्णम : CWC की बैठक से कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व से थी उम्मीद, लेकिन बिखर गया उल्टा रायता

Pramod Krishnam Statement

प्रमोद कृष्णम

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से अभी तक जो भी बाते सामने आई हैं उनको लेकर कुछ कांग्रेस नेता ही तंज कस रहे हैं। लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा है कि CWC की बैठक से कांग्रेस पार्टी को सशक्त नेतृत्व की उम्मीद की जा रही थी लेकिन यहां तो उल्टा रायता बिखरना शुरू हो गया। प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट के जरिए यह बात कही है।

BJP से मिले होने की बात साबित हुई तो पार्टी के सारे पद छोड़ दूंगा : गुलाम नबी आजाद

इतना ही नहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस कार्यसमिति के कामकाज को लेकर भी सवाल उठाए और कहा, “कांग्रेस ‘कार्यसमिति’ महान है, जो भीतर बोला जा रहा है वह अविलंब As it is  मीडिया में आ रहा है।” प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके और उन्होंने कपिल सिब्बल का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस से सबसे ज्यादा गालियां कबिल सिब्बल ने ही खाई हैं।

चेतन भगत: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नेगेटिव मीडिया कवरेज से थे परेशान

हालांकि बाद में कपिल सिब्बल ने इस ट्वीट को हटा लिया था, ट्वीट को हटाते हुए उन्होंने कहा था कि खुद राहुल गांधी ने उनसे बात की है और सफाई दी है कि उन्होंने ऐसा कुछ बयान नहीं दिया है जिसके बाद वे इस ट्वीट को हटा रहे हैं।

Exit mobile version