नई दिल्ली। प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को ही गोवा (Goa) का नया मुख्यमंत्री (CM) चुना गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसले के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने सावंत को विधायक दल का नेता घोषित किया।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बने थे। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, पार्टी ने सावंत पर ही विश्वास जताया है।
बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि गोवा में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रमोद सावंत (Pramod Sawant ) के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी थी। प्रमोद सावंत को विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाना महज एक औपचारिकता थी। अब विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रमोद सावंत आज कल में ही राज्यपाल से पीएस पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री ने लगाई जीत की हैट्रिक, कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद
दरअसल, 40 सीट वाली गोवा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को एक सीट और चाहिए। 2 सीट जीतकर आई महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायकों ने भी बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दे दिया है। कुछ निर्दलीय भी समर्थन देने को तैयार हैं। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने इस बार तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर गोवा में चुनाव लड़ा था। इस तरह 25 के आंकड़े के सहारे वो बहुत आराम से सरकार बना रही है और समर्थन के लिए उसके सामने किसी ने कोई शर्त भी नहीं रखी है।
गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 में से 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटों के जादुई आंकड़े से एक सीट पीछे रह गई थी।