Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रणव मुखर्जी ने देश के राजनीतिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा : सुबोधकांत

प्रणब मुखर्जी का निधन

प्रणब मुखर्जी का निधन

रांची। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि उन्होंने देश के राजनीतिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।

श्री सहाय ने सोमवार को यहां शोक संदेश में कहा कि श्री मुखर्जी ने देश के राजनीतिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।

राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पूर्व इन सात प्रमुख स्थलों पर लगेगी आदमकद मूर्तियां

वह संसदीय व्यवस्था और प्रजातांत्रिक प्रणाली के वैसे व्यक्तित्व थे जिन्हें सभी सारगर्भित, प्रासंगिक और व्यावहारिक आंकड़े एवं उदाहरण हमेशा याद रहते थे और यही कारण है कि सभी राजनीतिक दलों के नेता उन्हें इनसाइक्लोपीडिया के रूप में जानते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्ञानी, समर्पित व्यक्तित्व के धनी श्री मुखर्जी देश के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे और अंततः राष्ट्रपति के गरिमामयी पद को सुशोभित किया।

एक करोड़ के जेवरात लूट का खुलासा, 11 शातिर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आजीवन अध्ययन कर अपने अनुभव में निखार लानेवाले प्रणव दा के साथ चार दशक से भी लम्बी अवधि तक उनका प्रगाढ़ संबंध रहा और यह उनकी व्यक्तिगत क्षति है और जीवन भर उनकी यादें साथ रहेंगी।

 

Exit mobile version