Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में स्पीड पोस्ट द्वारा घर पहुंचेगा मां वैष्णो देवी का प्रसाद

Mata vaishno devi darshan

वैष्णो देवी

धर्म डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिल स्थलों में ज्यादा लोगों का एक साथ दर्शन करवा सख्त मना है, जिसके कारण लोग अपने प्रिय भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाले हैं ऐसे में मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से मंदिर आते हैं।

कोरोना वायरस के कारण कुछ ही लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पा रहे हैं, ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ मिलकर भक्तों के लिए प्रसाद की होम डिलीवर शुरू की है। प्रसाद के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर बुकिंग करनी होगी।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ रमेश कुमार ने कहा, ‘जो भी भक्त प्रसाद बुक कराते हैं, उनके नाम से प्रसाद माता के भवन में जाता है और उनके नाम की पूजा की जाती है। प्रसाद तीन पैकेजिंग में है 500 रुपये, 1100 रुपये और 2100 रुपये। 72 घंटे में हम उनको प्रसाद भेज देते हैं।’

मंदिर का प्रबंधन देखने वाले बोर्ड ने देश भर में लोगों तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग से करार किया है। बोर्ड ने यहां एक बयान में कहा, ”श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने देशभर में श्रद्धालुओं को प्रसाद पहुचाने के लिए डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है । ”

श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार और निदेशक (मुख्यालय) डाक विभाग, जम्मू कश्मीर गौरव श्रीवास्तव ने आध्यात्मिक विकास केंद्र कटरा में शनिवार को समझौते पर दस्तखत किया।

Exit mobile version