Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रशांत भूषण को दिल्ली बार काउन्सिल ने जारी की नोटिस, सदस्यता पर मंडराया खतरा

नई दिल्ली। दिल्ली बार काउन्सिल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया है। जिसमें प्रशांत भूषण से सुप्रीम कोर्ट के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिल्ली बार काउन्सिल के सामने पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि काउन्सिल ने प्रशांत भूषण से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है कि वह बताए की दोषी ठहराए जाने के बाद उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए?

यूपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81.88 प्रतिशत पहुंचा

प्रशांत भूषण ठहराए गए थे दोषी

बता दें हाल में अधिवक्ता प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में दोषी ठहराया है। जिसके लिए उन पर सांकेतिक जुर्माने के रुप में 1 रुपए का दण्ड लगाया गया था। इसके बाद यह मामला 6 सितम्बर को दिल्ली बार काउन्सिल में विवेचना के लिए भेजा गया था। जिसके बाद बार काउन्सिल ने यह कार्रवाई की है।

किसान बिल के विरोध में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी, राष्ट्रपति से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

23 अक्टूबर तक पेश होना होगा पेश

भूषण को बार काउन्सिल की तरह से 23 अक्टूबर तक पेश होने के लिए कहा गया है। काउन्सिल ने उन्हें वीडियो कांफ्रेंस या फिर व्यक्तिगत तौर पर मिलने के लिए कहा है। बता दें बार काउन्सिल ही प्रदेश में किसी वकील को वकालत करने का लाइसेंस देती है।

Exit mobile version