Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट

Prashant Kishor

Prashant Kishor

पटना। बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की तबीयत अब बिगड़ने लगी है। बीती रात पीके की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान टीम उनके घर पहुंची थी। स्वास्थ्य को देखते हुए टीम ने पीके को एडमिट होने की सलाह दी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके टेस्ट वगैरह किए जा रहे हैं।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) को गले में दर्द और डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है। इसके कारण ही डॉक्टर उन्हें अस्पताल ले गए हैं। पीके की माने तो उनका अनशन जारी रहेगा।

सोमवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। इस दौरान कोर्ट में भी खूब हंगामा देखने को मिला, जमानत पर बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर अपने घर पर भी अनशन जारी रखे हुए हैं। प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द की जाए।

प्रशांत किशोर को अब मिली बिना शर्त के बेल, जेल से आए बाहर

प्रशांत किशोर ने कहा था कि मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा। युवा संघर्ष समिति के बैठक में तय किया जाएगा कि अनशन किस जगह पर होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के लिए हम लोग हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

Exit mobile version