Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रशांत वर्मा ने अपनी आगमी फिल्म हनु-मान का शार्ट वीडियो किया जारी

Prashant Verma released the short video

Prashant Verma released the short video

जहां एक ओर बॉलीवुड फिखा पड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर साउथ जम कर फिल्में निकल रही है। तेलुगु फिल्म उद्योग की सुपरहीरो फिल्म होने वाली हनु-मैन के निर्माताओं ने कल सुबह शीर्षक का खुलासा किया। प्रशांत वर्मा के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने हनु-मान के बारे में एक शॉर्ट वीडियो बाइट भी जारी किया। वीडियो बाइट की बात करें तो इसमें कश्मीर की खूबसूरत जगहों को दिखाया गया है। बैकग्राउंड स्कोर और आंखों को लुभाने वाले विजुअल हाइलाइट किए गए हैं।

मॉडल ने जैकी भगनानी समेत 9 हाई प्रोफाइल लोगों पर लगाया रेप का आरोप

पर यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रशांत वर्मा का आगामी निर्देशन उद्यम प्री-प्रोडक्शन चरण में है। बहुत जल्द हनु-मान की कास्ट और क्रू के बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हनु-मान हिंदुओं के लिए एक सुपर हीरो है। वह भगवान के दिव्य वानर साथी हैं। सभी जानते हैं कि हनुमान ने लंकेश-रावण और उनके राक्षसों से लड़ने के लिए एक सेना का निर्माण किया था और उन्होंने भगवान राम को लंका से अयोध्या वापस लाने में भगवान राम की मदद की थी।

 

Exit mobile version