उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने दलित महिला की जमीन पर कब्जा करने एवं मारपीट के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और उनके बॉडी गार्ड राम सिंह यादव को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना मानिक पुर के बुलाकी गांव निवासी अर्जुन की पत्नी श्रीमती गायत्री ने छविनाथ यादव ,उनके बॉडी गार्ड राम सिंह यादव और उनके तीन अन्य साथियों पर उसकी जमीन पर असलहों के बल जबरन कब्जा करने ,बलवा करने ,मारपीट आदि का आरोप लगाते हुए दलित उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
मिर्जापुर में आसमान से गिरी बिजली, 21 भैंसों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष एवं उनके बॉडीगार्ड की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव भी किया।