हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन (Prateek Jain) की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में कूड़ा निस्तारण/रिसाइकिलिंग किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को नगर निगम हरिद्वार द्वारा टेण्डर के माध्यम से कूड़ा निस्तारण के लिये पांच वर्ष की अवधि के लिये चयनित फर्म-एमआरएफ(मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) के डायरेक्टर श्री कृष्णा ने कूड़ा निस्तारण/रिसाइकिलिंग के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने फर्म से हरिद्वार शहर में कुल कितना टन कूड़ा जनरेट होता है तथा उसमें से फर्म द्वारा कितने टन कूड़े का निस्तारण किया जाता है, के सम्बन्ध में पूछा तो फर्म के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जितना कूड़ा जनरेट होता है, उस हिसाब से फर्म को कूड़ा प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
इसका सीडीओ द्वारा कारण पूछने पर फर्म के अधिकारियों ने बताया कि कूड़ा व्यवसाय में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं, जो कूड़े को, जहां पर भी कूड़ा कलक्शन प्वाइण्ट हैं, वहां से उठा ले जाते हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी इस तरह के कार्य में लिप्त हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सहित सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में कौन-कौन से बल्क बेस्ड वेस्ट जनरेटर हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। इस पर मुख्य नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती ने जानकारी देते हुये बताया कि जो भी नगर निगम क्षेत्र में बल्क बेस्ड वेस्ट जनरेटर हैं, वहां हम बॉयोकम्पोस्टर स्थापित करने के साथ ही क्यू आर कोड भी लगाने जा रहे हैं तथा निकट भविष्य में हम कूडा़ कलक्शन को और आसान बनाने के लिये ड्राईवेस्ट के लिये एक एप भी लांच करने जा रहे हैं।
यूपी और नुईवो लियोन के बीच विश्वास और सौहार्द से कायम होंगे मजबूत औद्योगिक रिश्ते: योगी
मुख्य विकास अधिकारी (Prateek Jain) ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के प्रमुख स्थानों पर भी बॉयोकम्पोस्टर स्थापित करें ताकि इसके सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोग वाकिब हो सकें। उन्होंने फर्म को रूड़की नगर निगम में भी अपनी सेवायें देने के लिये आगे आने को कहा।
इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार तथा फर्म के अधिकारीगण उपस्थित थे।