Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुलायम के छोटे बेटे ने चाचा को दिया झटका, अखिलेश के लिए कह दी ये बात

Prateek Yadav

Prateek Yadav

लखनऊ। चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को बड़े भतीजे अखिलेश यादव के बाद छोटे भतीजे प्रतीक यादव (Prateek Yadav)  ने भी झटका दिया है। प्रतीक यादव ने प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बड़ी बात कही।

प्रतीक (Prateek Yadav ) ने कहा कि नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। ऐसे बयान को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि अब चाचा या किसी और कोई दखल नहीं होगी और अखिलेश ही मुलायम की राजनीतिक विरासत संभालेंगे। वहीं हाल में सैफई में ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि देने आए कार्यकर्ताओं से शिवपाल ने यहां तक कह दिया कि मुलायम सिंह अब अखिलेश में दिखा करेंगे। इस बयान के मायने यह भी लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल भी अखिलेश को आगे कर रहे हैं। हालांकि देख वाली बात होगी कि आगे क्या होता है।

प्रतीक (Prateek Yadav ) बोले- बड़े भाई अखिलेश संभालेंगे राजनीतिक विरासत

सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बाद मीडिया के सामने आए छोटे बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav ) ने कहा कि नेताजी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ है। नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। खुद को लेकर कहा की हम पहले से ही दूसरे कामों में थे और उन्हीं कामों में व्यस्त रहेंगे। सियासत से उनका आगे भी कोई लेना देना नहीं रहेगा।

बाहुबली अतीक अहमद की MP-MLA कोर्ट में होगी पेशी, इस हत्याकांड में तय होंगे आरोप

शिवपाल (Shivpal Yadav)  दे रहे एकजुटता की दुहाई

मुलायम सिंह यादव के जाने बाद से शिवपाल यादव भी नरम पड़ गए है। शिवपाल सभी जगह अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे है। शिवपाल यादव ने बार-बार एकजुट की बता कर हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि नेताजी की अंतिम इच्छा थी कि पूरा परिवार एक साथ रहे। कहा कि आप देख सकते हैं कि यहां पूरा परिवार एक साथ मौजूद है। यहीं नहीं बताया जा रहा है कि परिवार के वरिष्ठ सदस्य अब ‘नेताजी’ की उस इच्छा की दुहाई दे रहे हैं कि जिसमें उन्होंने शिवपाल व अखिलेश को साथ आकर सपा को मजबूत करने व इसे राष्ट्रीय पार्टी बनाने की इच्छा जताई थी।

Exit mobile version