Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज: माघ मेले में पांच टेंट जलकर राख, नहीं हुई कोई जनहानि

माघ मेले में पांच टेंट जलकर राख

माघ मेले में पांच टेंट जलकर राख

 

प्रयागराज। माघ मेला में तुलसी मार्ग चौराहे के समीप शनिवार सुबह एक शिविर में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक पांच टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टेंट में रखा सामान जल गया है।

अगर कांग्रेस कमजोर हुई तो देश कमजोर होगा : कपिल सिब्बल

माघ मेला पुलिस ने बताया कि तुलसी मार्ग चौराहे के समीप लवकुश गौ सेवा मंडल अयोध्या का शिविर बना है। इसके महंत रामकेवल दास महाराज है। इसमें कई टेंट लगे हैं, जिसमें कल्पवासी रहते हैं। पुलिस की माने तो सुबह गैस लीकेज से एक शिविर में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों ने एक-एक करके पांच टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। इससे 5 टेंट जल गए।

इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। माघ मेला के सीओ कल्पवासी ने बताया कि गैस लीकेज से आग लगी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version