Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेल यात्रियों को सौगात : आज से इस ट्रेन में लगेंगे 3 एसी इकॉनमी कोच

jaipur prayagraj express

jaipur prayagraj express

इंडियन रेलवे का उत्तर-मध्य रेलवे जोन आजसे ट्रेन नंबर 02403 और 02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज रोजाना की स्‍पेशल ट्रेन में एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच की शरुआत करने जा रहा है। इसमें यात्री कम खर्चे में AC कोच के सफर का आनंद लेंगे। इस 3 टियर इकोनॉमी कोच में लोगों के लिए ट्रेन का सफर और भी अच्छा हो जाएगा।

पॉककॉर्न बेचने की इस तकनीक ने शख्स को किया वायरल, देखें कैसे….

रेलवे के अनुसार नए वातानुकूलित 3 टियर इकोनॉमी कोच का किराया 3 एसी कोच के मुकाबले कम रखा गया है। जिसमें यात्रियों को सस्ते में बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा। इसमें यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग 28 अगस्त से शुरू हुई थी। उत्तर-मध्य रेलवे को सात कोच दिए गए हैं। इनका किराया भी ट्रेडिशनल एसी थ्री टियर से कम है। सुरक्षा की दृष्टि से हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रयागराज से जयपुर का 3 ऐसी का किराया 1175 रुपये है तो वहीं इस इकोनॉमी कोच का खर्चा 1050 रुपये रखा गया है।

Exit mobile version