Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज : सरार्फ कर्मचारी से एक लाख 32 हजार रूपए की लूट, बदमाश फरार

लूट

एक लाख 32 हजार रूपए की लूट

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र में दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से सोमवार को एक लाख 32 हजार रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौक में एक सर्राफ की दुकान पर बाघम्बरी रोड अल्लापुर निवासी वनमाली पांडेय काम करता है। दुकान का मालिक अजय मेहरोत्रा मीरापुर में रहते हैं।

नीतीश सरकार अब कुछ दिन की ही मेहमान है : तेजस्वी

रोज की तरह दोपहर में वनमाली दुकान से एक लाख 32 हजार रुपयों से भरे बैग को साइकिल में टांग लिया और मालिक के घर पैसा पहुंचाने जा रहा था। वह रानीमंडी में पहुंचा ही था कि पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और बैग छीन कर भाग गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कर्मचारी से पूछताछ कर रही है। वनमाली ने पुलिस को बताया लुटेरे चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। लुटेरों की तलाश में कांबिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लुटेरों की तलाश में क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version