Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज जहरीली शराब कांड : जिला आबकारी अधिकारी समेत आठ निलंबित

Suspended

suspended

प्रयागराज। योगी सरकार ने प्रयागराज के फूलपुर इलाके में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी समेत आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस अब देश में चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं : शाहनवाज

यह जानकारी प्रयागराज के डिप्टीकमीश्नर आबकारी अजय कुमार सिंह ने रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में शनिवार को प्रयागराज के जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल, आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल कुमार और आबकारी सिपाही अमर शंकर चतुर्वेदी को निलंबित किया गया है।

गांव में गश्त तेज करें, अवैध शराब पर लगाएं पूरी पाबंदी : डीएम

इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कार्य में लापरवाही और कानून व्यवस्था में शिथिलता बरतने के चलते उप निरीक्षक राजेश कुमार, जोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव सैनी और कांस्टेबल हरे राम गुप्ता, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version