Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज पुलिस ने छह लाख के जाली नोट किए बरामद, प्रधानपति समेत दो गिरफ्तार

punishment

punishment

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से साढ़े छह लाख रूपये के जाली नोट बरामद किए।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नवाबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रविवार रात पटना उपरहार हाइ-वे पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने भागने का प्रयास किया ।

पीछा कर पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े छह लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र कुमार गौतम और अजय उर्फ धीरज प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

आगरा : ATS ने पांच लाख 97 हजार के जाली नोट किए बरामद, दो गिरफ्तार

गिरफ्तार राजेन्द्र गौतम सराय महासिंह गांव के प्रधान का पति है। इसने गांव के तमाम लोगों से आवास के नाम पर गलत तरीके से पैसा ऐंठ लिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजेन्द्र ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने मित्र अजय उर्फ धीरज और एक अन्य मित्र गोविन्द से जाली नेटों की व्यवस्था कर शिवम सिंह से बदला लेने के लिए उसे फंसाने के लिए यह पैसा ले जाया जा रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया। उन्होेंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया।

Exit mobile version