उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की करछना पुलिस और आबकारी विभाग ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी मात्रा में भट्टियां और लहन नष्ट किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज अरैल ग्राम में अवैध कच्ची शराब बनाने एवं बिक्री को लेकर छापा मारा गया।
मनरेगा कार्यों की कवरेज करने गए पत्रकार पर प्रधान के परिजनों ने किया जानलेवा हमला
मौके से पुलिस ने शराब बनाने वाली 12 अवैध भट्टियों तथा 5500 किलोग्राम लहन को नष्ट किया और शराब बनाने के उपकरण आदि जब्त किए।
उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने घूरपुर निवासी मंजीत, खिनन्नी लाल और नैनी थाना क्षेत्र की मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।