Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज: जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई गई कमेटी

Poisonous Liquor

poisonous liquor

संगमनगरी के सैदाबाद में जहरीली शराब पीने से पांच और लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बीते तीन दिनों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब दस हो चुकी है। इनमें चार शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें शरीर से शराब की दुर्गंध आ रही है। इस कारण बिसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए लैब भेजा गया है। मंगलवार को जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन के शवों का पोस्टमार्टम होना बाकी है।

मंगलवार को हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बींदा गांव के छोटे लाल, संग्रामपट्टी के रामजी भारतीय, बजहामेश्रान के लवकुश, हरिपुर की सोना देवी और बुजुरुग जमेशदपुर के सूबेदार यादव उर्फ तोता की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को सरायमंसूर की सुशीला देवी और बींदा के खदेरू की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को सरायमंसूर के मखनचू, बींदा के अजय लाल व संग्राम पट्टी के शोभनाथ ने दम तोड़ा था। सभी की मौत शराब पीकर बताई जा रही है।

बाजार से लौट रहे यात्रियों पर बंदूकधारियों ने बरसाई गोलियां, 58 लोगों की मौत

रविवार को मरने वाली सुशीला देवी, खदेरू और सोमवार को दम तोड़ने वाले मखनचू का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया। लेकिन जब सोमवार को दो और मौतें हुईं तो शवों को रात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इनमें अजय लाल व शोभनाथ का शव था।

मंगलवार सुबह मौत होने पर रामजी भारतीय व छोटे लाल के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। चारों के पोस्टमार्टम में शरीर से शराब की महक आने की बात कही गई है। इसी आधार पर बिसरा प्रिजर्व किया गया है। जबकि मंगलवार शाम को दम तोड़ने वाले लवकुश, सोनादेवी और सूबेदार यादव के शव अभी गांव में ही हैं। तीनों की मौत भी शराब पीने के बाद ही बताई जा रही है।

BJP सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टी ने रद्द की संसदीय दल की बैठक

प्रयागराज में हुई घटना में जहरीली शराब की जानकारी नहीं हुई है। इस पर जिलास्तर से रिपोर्ट अपेक्षित है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।–पी गुरू प्रसाद, आबकारी आयुक्त

Exit mobile version