उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की खुल्दाबाद पुलिस ने सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह कंपनी बाग के पास चेन छिनैती की सूचना पर पुलिस और सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह टीम के साथ खुल्दाबाद की तरफ भागे बदमाशों का पीछा किया। बाइक सवार तीनों बदमाश भागते हुए खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे। तभी खुल्दाबाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए बोला तो फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में महताब नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह मोटरसाकिल से नीचे गिर गया।
हटाए गए सहारनपुर के मंडलायुक्त, राजामौली को मिली तैनाती
उन्होंने बताया कि घायल महताब को अस्पताल में भर्ती कराया। मोटरसाइकिल से गिरने के बाद उसके दोनो साथी नायाब और सलीम भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनो आरोपी घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदांवा गांव के रहने वाले हैं। तीनों के कब्जे से दो तमंचा और बड़ी मात्रा में कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है। महताब और सलीम के खिलाफ करीब एक दर्जन चोरी, छिनैती और हत्या के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने एक दोस्त के पास लूटी गयी सोने की चेन बेच देते थे, उसकी तलाश की जा रही है।
इस सिलिसले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया।