उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में सिपाही की हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यमुना नदी के निकट ईशु दरबार से कुछ दूरी पर मोहब्बत गंज निवासी आरोपी विक्रम निषाद को सिपाही की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उन्होने बताया कि नैनी थाने में तैनात सिपाही रवि पाण्डेय की हत्या के बाद यह फरार चल रहा था। इसके खिलाफ धारा 147/149/302/307/120बी और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वन मंत्री ने निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का किया निरीक्षण
पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार नहीं होने पर इसके ऊपर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार कर बदमाश को जेल भेज दिया।