उत्तर प्रदेश के एटा में अधिवक्ता की पिटाई के विरोध में प्रयागराज के जिला अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर बैठक की बैठक के बाद अधिवक्तओं ने जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा।
पशुधन घोटाला: फरार IPS अरविंद सेन के घर पुलिस ने डुगडुगी पीटकर की नोटिस चस्पा
जिला बार एसेसियेशन के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्र और मंत्री राकेश दूबे ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर लगातार हिंसा हो रही है। एटा में शासकीय अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा और उनके पुत्र के साथ की गयी मारपीट के विरोध मे वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाहीकी मांग की। उनका आरोप है कि महकमे को बचाने के प्रयास में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती।