Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित सस्‍पेंड, सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी को मिला चार्ज

एसएसपी अभिषेक दीक्षित सस्‍पेंड SSP Abhishek Dixit Suspended

एसएसपी अभिषेक दीक्षित सस्‍पेंड

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश में भ्रष्‍टाचार पर अंकुश और अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। योगी के निर्देश पर प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्‍पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।

महाराष्ट्र में 24 घंटों में 348 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

बता दें कि अभिषेक दीक्षित पर प्रयागराज में रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे थे। उत्‍तर प्रदेश गृह विभाग के प्रवक्‍ता ने बताया कि एसएसपी के रूप में तैनाती के दौरान उन कई अनियमितताओं और शासन के निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं करने का आरोप था। उन पर भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगेे थे।

रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तारी के बाद अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया

शासन ने जिलों में कानून व्‍यवस्‍था के प्रति सतर्कता को लेकर नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग और बैंकों, आर्थिक-व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया गया था।

प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप- यूपी में सिर्फ ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला

आरोप है कि प्रयागराज में इन आदेशों पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही चेकिंग और पर्यवेक्षण काम भी ठीक ढंग से नहीं किया गया है। पिछले तीन महीने में प्रयागराज में लम्बित मामलों में लगातार वृद्ध‍ि हुई। एसएसपी अभिषेक दीक्षित पर कोरोना काल में सोशल डिस्‍टेंसिंग भी ठीक ढंग से लागू न करा पाने का आरोप लगा है। इसके चलते हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी।

Exit mobile version