Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, लक्ष्मण से लेकर पॉन्टिंग ने की दुआ

Rishabh Pant

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह जब दिल्ली से अपनी कार से रुड़की जा रहे थे तब दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। पंत समय रहते कार से बाहर निकल गए और बच गए। कार में आग गई जिसके कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पंत हालांकि उस बहुत बुरे हादसे में बाल-बाल बच गए। उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।

जैसे ही पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट की खबर आई पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। जिसने ये खबर सुनी वो हैरान हो गया और जाहिर तौर पर उन्हें पंत की चिंता होने लगी। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने पंत के जल्दी स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट किए हैं।

लक्ष्मण से लेकर पॉन्टिंग तक ने की दुआ

पंत मौजूदा समय के पॉपुलर क्रिकेटरों में से एक हैं। जैसे ही उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आई ट्विटर पर पंत के लिए दुआएं आने लगीं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया वीवीएस। लक्ष्मण से लेकर पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग तक ने इस पर ट्वीट किया है। लक्ष्मण ने लिखा, “ऋषभ पंत के लिए दुआएं। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। मैं पंत के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं।”

दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने लिखा, “मैं ऋषभ पंत के बारे में सोच रहा हूं। उम्मीद है कि वह ठीक होंगे और जल्दी स्वास्थ होकर लौटेंगे।”

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऋषभ पंत के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं। ख्याल रखो।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया, “ऋषभ पंत भाई तुम जल्दी से ठीक हो जाओ। हमारी दुआएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।”

सीएम धामी ने घायल ऋषभ पंत की ली जानकारी, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

इस समय भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी पंत के लिए दुआएं की हैं। सूर्यकुमार ने लिखा, “तुम्हारे लिए दुआ कर रहा हूं मेरे भाई। जल्दी ठीक हो चैंम्प।”

शिखर धवन, कुलदीप ने किया ट्वीट

My prayers go out for @RishabhPant17 and his family। Wishing him a speedy recovery।🙏🏻 Get well soon bhai। ♥️

— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) December 30, 2022

Exit mobile version