भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह जब दिल्ली से अपनी कार से रुड़की जा रहे थे तब दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। पंत समय रहते कार से बाहर निकल गए और बच गए। कार में आग गई जिसके कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पंत हालांकि उस बहुत बुरे हादसे में बाल-बाल बच गए। उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।
जैसे ही पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट की खबर आई पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। जिसने ये खबर सुनी वो हैरान हो गया और जाहिर तौर पर उन्हें पंत की चिंता होने लगी। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने पंत के जल्दी स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट किए हैं।
लक्ष्मण से लेकर पॉन्टिंग तक ने की दुआ
पंत मौजूदा समय के पॉपुलर क्रिकेटरों में से एक हैं। जैसे ही उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आई ट्विटर पर पंत के लिए दुआएं आने लगीं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया वीवीएस। लक्ष्मण से लेकर पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग तक ने इस पर ट्वीट किया है। लक्ष्मण ने लिखा, “ऋषभ पंत के लिए दुआएं। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। मैं पंत के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं।”
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने लिखा, “मैं ऋषभ पंत के बारे में सोच रहा हूं। उम्मीद है कि वह ठीक होंगे और जल्दी स्वास्थ होकर लौटेंगे।”
Thinking of @RishabhPant17. Hope you’re on the mend and back on your feet soon 🙏
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 30, 2022
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऋषभ पंत के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं। ख्याल रखो।
Wishing a very speedy & full recovery to Rishabh! Take care @RishabhPant17
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 30, 2022
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया, “ऋषभ पंत भाई तुम जल्दी से ठीक हो जाओ। हमारी दुआएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।”
सीएम धामी ने घायल ऋषभ पंत की ली जानकारी, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
इस समय भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी पंत के लिए दुआएं की हैं। सूर्यकुमार ने लिखा, “तुम्हारे लिए दुआ कर रहा हूं मेरे भाई। जल्दी ठीक हो चैंम्प।”
Praying for you, my brother. Get well soon champ❤️
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 30, 2022
शिखर धवन, कुलदीप ने किया ट्वीट
My prayers go out for @RishabhPant17 and his family। Wishing him a speedy recovery।🙏🏻 Get well soon bhai। ♥️
Thank you God ki kaafi bachaav hogaya. Sending you lots of healing, prayers and positivity. May you regain your strength and good health soon. @RishabhPant17
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 30, 2022
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) December 30, 2022