Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Pre DElEd का रिजल्ट हुआ जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक

UP Lekhpal

UP Lekhpal

प्रदेश में गत 31 अगस्त को आयोजित प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (प्री-डीएलएड) परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम जारी किया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकता है।

विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब मेरिट के आधार पर डीएलएड पाठ्यक्रम में करीब 23 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की परीक्षा में करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और उपस्थिति 92 फीसदी से ऊपर रही। हालांकि पिछले साल करीब छह लाख सत्तर हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन एनसीईआरटी की नई गाइड लाइन के तहत इस साल बच्चों की संख्या कम हुई है।

UP BEd में एडमिशन के लिए पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

बीएसटीसी और बीएड वाले मसले को लेकर हाईकोर्ट में मामला लम्बित चल रहा है, हाईकोर्ट जो फैसला देगी उसकी के अनुसार आगे कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version