Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किले में सुरक्षा में बड़ी चूक, परिसर से चोरी हुआ करोड़ो का कलश

Red Fort

Red Fort

दिल्ली से बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाल किला परिसर (Red Fort) से चोरी का मामला सामने आया है। लाल किले के पार्क में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से एक बेशकीमती कलश चोरी हो गया। ये घटना बीते मंगलवार, 2 सितंबर को घटी। जब कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पहुंचे थे। इसी बीच उनके स्वागत के दौरान कलश मंच से गायब हो गया। पुलिस ने बताया कि कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे। उस दिन भी वह कलश लेकर आए थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान भी कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है। लाल किले (Red Fort) परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त से पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा। इसी बीच चोरी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

एक करोड़ थी कलश की कीमत

बताया जा रहा है कि चोरी हुआ कलश बहुत कीमती था, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी। पूरा कलश सोने और हीरे से जड़ा था, जो 760 ग्राम सोने का बना हुआ था। कलश पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। इतने बेश्कीमती कलश की चोरी से हड़कंप मच गया है।

इससे पहले भी लाल किले (Red Fort) में सुरक्षा में चूक हुई है। 2 अगस्त को ही एक मामला सामने आया था, जब लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए थे।

Exit mobile version