Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेग्नेंट अमृता राव बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

amrita rao

अमृता राव

नई दिल्ली| अमृता राव प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में हैं। हाल ही में अमृता को स्पॉट किया गया और इस दौरान उनका बेबी बंप नजर आ रहा था। इस दौरान अमृता कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि अमृता कभी भी मां बन सकती हैं। अमृता ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में फैन्स को यह गुड न्यूज दी थी।

अमृता ने पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है। सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नवें महीने में हैं। फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं। दोस्तों का शुक्रिया करती हूं।

‘बिग बॉस 14’ के घर में जान कुमार सानू ने फिर से किया निक्की तंबोली से अपने प्यार का इजहार

अमृता ने आगे लिखा था, ‘माफी चाहती हूं कि इतने लंबे समय से मैंने इसे अपनी बेली में टक किया हुआ था, लेकिन यह सच है बेबी जल्दी आने वाला है। मेरे और अनमोल के परिवार के लिए यह काफी एक्साइटिंग जर्नी है। यूनिवर्स का शुक्रिया, आप सभी का धन्यवाद। हमें इसी तरह अपनी दुआएं देते रहें।’

बताते चलें कि अमृता और अनमोल ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी। उनकी शादी में परिवार और सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

Exit mobile version