Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा देखने पहुंचीं पति विराट कोहली का मैच

anushka sharma

अनुष्‍का शर्मा

नई दिल्ली| अनुष्का शर्मा शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच देखने पहुंचीं। मैच के दौरान अनुष्का, पति विराट कोहली को चियर करती नजर आईं। अनुष्का की स्टेडियम से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में आप देखेंगे कि अनुष्का ने ऑरेंज कलर का ड्रेस पहना है। साथ ही अनुष्का के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।

फैन्स अनुष्का की फोटोज खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ फोटोज में अनुष्का का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

बता दें कि इन दिनों बेबी फिल्टर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। फैन्स अपने फेवरेट स्टार्स के फोटोज को इस फिल्टर से एडिट कर रहे हैं। इस बीच जिनकी फोटो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है वो है विराट और अनुष्का। दोनों इस फोटो में बहुत क्यूट लग रहे हैं।

वैसे अनुष्का इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। वह बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

कुछ दिनों पहले विराट से पूछा गया कि जनवरी में आपके घर नया मेहमान आने वाले हैं तो आपको कैसा लग रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा था कि जब से उन्हें इस बारे में पता चला तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘यह अविश्वसनीय अहसास है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।’

Exit mobile version