Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दहेज के लिए गर्भवती के साथ की मारपीट, पति ने दिया तीन तलाक

beaten

beaten

मुरादाबाद। जिले के छजलैट थाना क्षेत्र में दहेज (Dowry) के लिए ससुरालियों ने गर्भवती (Pregnant) के साथ मारपीट (Beat up) की और पति ने तीन तलाक (Triple Talaq) देकर मायके में छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर ने रविवार को थाना छजलैट एसएचओ को एफआईआर के आदेश दिए हैं।

छजलैट के गांव निवासी महिला के अनुसार, उसका निकाह 02 फरवरी 2020 को उत्तराखंड के काशीपुर मोहल्ला कटरो लाल छावनी रोड निवासी युवक के साथ हुआ था। जो चालक है और अक्सर बाहर रहता है। पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे और पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया जो एक साल है। वर्तमान में भी वो गर्भवती है।

पीड़िता के अनुसार, पांच फरवरी को सुबह करीब सात बजे ससुर, दो देवर, सास और ननद ने दहेज के लिए मारपीट किया

। पति ने तीन तलाक दे दिया और मायके में छोड़कर भाग गया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके दोनों देवर उसके ऊपर बुरी नजर रखते हैं और कई बार करमे में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश कर चुके हैं।

इससे परेशान पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के कार्यालय पहुंची और कप्तान को शिकायत दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने एसओ छजलैट को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version