कानपुर। जनपद के आउटर थाना क्षेत्र चौबेपुर में गर्भवती महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना के वक्त पति व परिजन खेत में काम करने गए थे। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में रहने वाले लक्ष्मीकांत के बेटे पंकज की शादी दो साल पूर्व बर्रा फतेहपुर निवासी राजेश कुमार की बेटी मोहिनी (22) से हुआ था। दोनों के एक बेटा छाह माह का है। मंगलवार को संदिग्ध हालत में मोहिनी ने उस वक्त घर पर फांसी लगा ली जब पति व सास-ससुर खेत गए थे तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर लौटने पर पति समेत ससुरालियों को घटना की जानकारी हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ससुरालियों से पूछताछ की। घटना का पता चलते ही मायके पक्ष के लोग आ पहुंचे और ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ ही मायके वालों ने बताया कि इन दिनों बेटी गर्भवती थी। वहीं पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पति पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी।
मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर पति समेत सास-ससुर को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।