इन दिनों अदाकारा करीना कपूर(Kareena Kapoor) अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का आनंद उठा रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर सर के मसाज की एक तस्वीर साझा की है। मसाज कोई और नहीं बल्कि पूर्व अदाकारा बबीता कर रही थीं।
Neha Kakkar ने लाल घाघरा पहन अपने संगीत सेरेमनी में किया भांगड़ा
प्रेग्नेंट करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने व्यस्त शेड्यूल से फुर्सत के कुछ पल निकालकर अपनी मां बबीता के साथ बिताए। इस दौरान, पति सैफ अली खान के साथ दूसरे बच्चे की मां बननेवाली अदाकारा ने तनाव मुक्त होने की कोशिश की। पोस्ट का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “मां के हाथ की मालिश”। तस्वीर में बबीता कपूर को अपनी बेटी के सर का मसाज करते हुए देखा जा सकता है।
तनाव मुक्त और खुश दिखाई दे रही करीना ने ढीला-ढाला फिरोजे रंग का प्रिंटेड कुर्ता पहन रखा है। सोफे पर बैठी बेबो के पीछे मां बबीता खड़ी होकर बेटी के सिर का मसाज करते हुए नजर आ रही हैं। मसाज करते वक्त बबीता ने लाल हेयरबैंड के रंग से मिलता जुलता सफेद धारीदार शर्ट पहना है।