उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये पति समेत पांच लोगो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस के मुताबिक बिवांर थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव निवासी रामबरन ने अपनी पुत्री कोमल (25) की शादी 14 फरवरी को राठ कोतवाली के सैदपुर गांव निवासी जीतेंद्र सविता के साथ की थी। ससुरालीजन शादी के बाद भी दहेज में दो लाख रुपये और एक बाइक की मांग करते रहे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते थे।
युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, प्रेम विवाह करने पर पिता से हुआ था विवाद
पिता का आरोप है कि आज ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका 8 माह के गर्भ से थी। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति जीतेंद्र, ससुर जागेश्वर, सास तिजिया, जेठ धर्मेंद्र और रावेंद्र के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गयी है।