एटा। भटियार गांव में दहेज (dowry) की मांग पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता की मारपीट कर हत्या (murder) कर दी गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नवीपुरा निवासी दिनेश ने बताया कि उसने अपनी 21 वर्षीय बहन पूनम की शादी 09 माह पूर्व निधौली कलां थाना क्षेत्र के ग्राम भटियार निवासी रिन्कू के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता के ससुरालीजन कम दहेज का ताना देकर पूनम को मारते-पीटते थे। दहेज में 01 लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे। कई बार विवाद हुआ तो आपस में वार्ता करके मामले को खत्म करा दिया गया।
भाई दिनेश ने बताया कि बहन गर्भवती थी। उसके बाद से ससुरालीजनों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। भाई का आरोप है कि दहेज को लेकर उसकी बहन की पीटकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष निधौली कलां का कहना है कि घटना संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।