Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या

shot

shot

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र में बीतीरात को घर के बाहर सो रही एक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या (shot) कर दी गई। मंगलवार को घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी संतलाल पाल शटरिंग का काम करता है। आठ महीने पहले ही उसने दूसरी शादी रीता देवी के साथ की थी। लगभग तीन माह पहले से वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में किराए के मकान में पत्नी संग रहने लगा।

बीती रात को खाना खाने के बाद दंपत्ति घर के बाहर अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे बगल में सो रही रीता को अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुन बगल में सो रहे संतलाल की नींद खुली तो खून से लथपथ पत्नी को देख शोर मचाया। इस पर आस-पड़ोस के पड़ोसियों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी ।

ग्रामीणों ने बताया कि पहली पत्नी थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव में रहती है, उससे चार बच्चे हैं। पहली पत्नी से अलग होकर वह दूसरी पत्नी के साथ बड़नपुर में रह रहा है। उसकी पत्नी रीता गर्भवती थी। रात को दोनों सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर फरार हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या किन कारणों से की गई है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।

Exit mobile version