Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्भवती महिला की सही देखभाल हो, उसका खान-पान उचित हो : जय प्रताप सिंह

Jai Pratap Singh

Jai Pratap Singh

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने जय प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि सुरक्षित मातृत्व हर महिला का अधिकार है। गर्भवती महिला की सही देखभाल हो, उसका खान-पान उचित हो, जिससे मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें, इसके लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

श्री सिंह ने अस्पतालों में प्रसव पूर्व तथा प्रसव उपरान्त व्यवस्थाओं, टीकाकरण, आपरेशन की व्यवस्थाओं, उपलब्ध जांचों, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण, नवजात शिशु गहन कक्ष आदि के साथ-साथ अस्पतालों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव पूर्व और प्रसव उपरान्त वार्डों में भर्ती प्रसूताओं से स्वयं जाकर व्यवस्था एवं संतुष्टि की जानकारी ली।

उन्होंने वैक्सीन भण्डारण के लिए अस्पताल में बनी कोल्ड चेन का निरीक्षण कर प्रत्येक स्थिति में वैक्सीन के सुरक्षित भण्डारण की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों ने मंत्री की जानकारी दी कि कोल्ड चेन में व्यवस्था व्यवधान होने पर स्वतः अलार्म बजता है। अस्पताल के सम्बंधित कर्मचारी यथेष्ट व्यवस्था निर्धारित रखते हैं।

भारतीय वायुसेना ने अदालत में कहा- प्रधानमंत्री की उड़ानों का विवरण नहीं दे सकते

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों से जुड़ी आशा वर्कर, ओपीडी में आये मरीजों की संख्या तथा कोविड मरीजों की संख्या की जानकारी भी ली।

निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय, महानिदेशक परिवार कल्याण राकेश दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ, सीएमएस सिल्बर जुबली अस्पताल लखनऊ तथा बाल एवं महिला अस्पताल इन्दिरा नगर उपस्थित थे।

Exit mobile version