Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रीति जिंटा ने मनाया अब तक का सबसे लंबा करवा चौथ

preity zinta

प्रीति जिंटा

नई दिल्ली| भारत में शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बहुत मायने रखता है। इसी का बेहतरीन उदाहरण दिखाया है बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने। प्रीति ने दुबई से लॉस एंजेलेस तक की लंबी जर्नी के बाद पति जेन गुडइनफ के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया।

आशा नेगी ने एक्स बॉयफ्रेंड ऋत्विक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा मैसेज

प्रीति ने इस दौरान की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लाल रंग की ड्रेस में हैवी जूलरी के साथ प्रीति, जेन के साथ खूब दिख रही हैं।

प्रीति ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘उन सभी को शुभकामनाएं जिन्होंने करवाचौथ मनाया। मेरे लिए ये सबसे लंबा था। शुरु किया दुबई में, बादलों के बीच से होते हुए एल.ए में लैंड किया। ये सब कुछ बनता था क्योंकि अंत में मुझे अपने पति परमेश्वर देखने को मिल गए। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मेरे प्यार।#हैप्पीकरवाचौथ #तिपरमेश्वर#टिंग।”

इस पर प्रियंका चोपड़ा ने एक दिल वाली आंखों वाला इमोजी बनाया। प्रीति के फैन्स ने भी उन्हें खूब सराहा। एक फैन ने “लिखा लव यू। यू लुक परफेक्ट।”

एक अन्य फैन ने लिखा “यू लुक क्यूटेस्ट।”

आपको बता दें प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं। इस समय आईपीएल के मैच चल रहे हैं जिनकी वजह से प्रीति दुबई मे थीं। हालांकि उनकी टीम प्ले ऑफ तक नहीं पहुंची है। इसके बाद प्रीति, करवा चौथ को पति के साथ सेलिब्रेट करने के लिए दुबई से लॉस एंजेलेस पहुंचीं।

Exit mobile version