नई दिल्ली| प्रीति जिंटा इन दिनों पति के साथ लॉस एंजेलेस में हैं। दरअसल, लॉस एंजेलेस में फिर से लॉकडाउन लग गया है। लेकिन लॉकडाउन में प्रीति घर में बोर होने की बजाय घर की खेती कर रही हैं। प्रीति ने अपने घर मे नींबू लगाए हैं। अपना वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘घर की खेती पर मेरी वापसी। लॉस एंजिल्स में 3 हफ्तों के लिए लॉकडाउन लग गया है। मैं वापस गार्डनिंग करने को लेकर एक्साइटेड हूं। यह मेरे पॉजिटिव रहने का तरीका है। जिंदगी की हर सिंपल चीज को सराह रही हूं क्योंकि जब जिंदगी आपको नींबू देती है तो नींबू पानी या नींबू का अचार बनाओ। मुझे उम्मीद है कि मां को मुझपर गर्व होगा जब वह यह वीडियो देखेंगी। थैंक्यू मां।’
View this post on Instagram
बता दें पिछले महीने प्रीति ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया था। प्रीति का यह करवा चौथ अब तक का सबसे लंबा करवा चौथ था। दरअसल, प्रीति दुबई से लॉस एंजेलेस गई थीं पति के साथ करवा चौख सेलिब्रेट करने। प्रीति ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरे लिए ये सबसे लंबा था। शुरु किया दुबई में, बादलों के बीच से होते हुए एल.ए में लैंड किया। ये सब कुछ बनता था क्योंकि अंत में मुझे अपने पति परमेश्वर देखने को मिल गए। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मेरे प्यार।’