मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड एक्टर प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी आईपीएल टीम ‘किंग्स एलेवन पंजाब’ को सपोर्ट करने के लिए यूएई में व्यस्त हैं. प्रीति सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहती हैं. आज उन्होंने अपने पति जीन गुडएनफ साथ अपने इन्स्टाग्राम पेज पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. अपने पति को यूएई में मिस करते हुए उन्होंने कुछ लिखा भी है.
सर्दी-जुकाम से लेकर दांत दर्द और उल्टी रोकने में भी है कारगर छोटी सी लौंग
प्रीति ने लविंग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- उन दिनों को याद कर रही हूं जब महामारी सिर्फ इतिहास की किताबों में थी, जब हमने अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य को फॉर ग्रांटेड लेते थे और किसी चिड़िया की तरह आजाद होकर उड़ते थे। वो दिन लौटा दो। हैशटेग पोस्ट कोविड ब्लिस, हैशटैग पति परमेश्वर, हैशटैगमिस यू ।
देखिए पोस्ट-
प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो कोविड टेस्ट कराती नजर आ रही थीं। आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए बार बार उन्हें कोविड टेस्ट कराना पड़ता है, प्रीति जिंटा ने 20वीं बार कोविड टेस्ट कराया तो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मैं कोरोना टेस्ट क्वीन बन गई हूं। ये मेरा 20वां कोरोना टेस्ट हो रहा है।”
अभिनेत्री वीडियो को कैप्शन देते हुए आगे लिखा, “मुझसे हर कोई पूछता है कि आईपीएल टीम बायो बबल में रहना कैसा होता है। तो बता दूं कि ये 6 दिन के क्वारंटाइन से शुरू होता है, कोविड टेस्ट हर 3 से 4 दिन में और बाहर नहीं जाना, सिर्फ हमारे कमरे, किंग्स एलेवन पंजाब के लिए निर्धारित रेस्टोरेंट, जिम और जाहिर तौर पर कार से स्टेडियम। ड्राइवर्स, शेफ सभी बायो बबल में ही रहते हैं। इसलिए बाहर से कोई खाना नहीं, लोगों से बातचीत नहीं। अगर आप मेरी तरह फ्री बर्ड हैं, तो ये काफी मुश्किल है लेकिन फिर ये 2020 है। हमें इस बात पर खुश होना चहिए कि महामारी के बीच में आईपीएल आयोजित हुआ।”