मुरादाबाद। कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम की पत्नी नेहा व उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए पाकबड़ा पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की, मगर उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस नेहा के घर की कुर्की (attachment) की तैयारी भी कर रही है। पुलिस ने नेहा की कुर्की वारंट भी कोर्ट से ले लिए हैं।
बिजनौर जेल में बंद कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कलां निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम बीती 5 मई को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। 5 मई उसे बिजनौर के दो सिपाही उसे पेशी के लिए मुरादाबाद लाए थे। रास्ते में फहीम ने पुलिसकर्मियों को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह दोनों उसे पत्नी से मिलवाने पाकबड़ा ले जाएंगे। कोर्ट में बिना पेशी कराए ही दोनों सिपाही फहीम को कार में बैठाकर पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहे पर स्थित फहीम के बहन नरगिस व बहनोई राशिद के मकान पर ले गए। वहीं पर उसकी पत्नी थी।
फहीम ने दोनों सिपाहियों को मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में बैठा दिया और खुद पत्नी के साथ दूसरे कमरे में चला गया। आरोपित फहीम और उसकी पत्नी वहां से भाग निकले और दोनों सिपाहियों को उसी मकान में बंद कर दिया था। काफी तालाश के बाद जब फहीम एटीएम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने ईनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार ने ईनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रूपये कर दी थी। जिसके अगले दिन ही 16 जून को थाना पाकबड़ा पुलिस ने फरार अपराधी फहीम एटीएम को थाना पाकबड़ा क्षेत्र में लोदीपुर राजपूत स्थित सत्या कॉलेज के पास से मुठभेड़ में पकड़कर जेल भेज दिया था। उसकी पत्नी नेहा पुलिस की पकड़ से दूर चल रही है। आरोपी नेहा के बारे में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली।
इसी आधार पर पुलिस शनिवार को दिल्ली रवाना हो गयी थी। पुलिस आरोपी नेहा के साथ ही फहीम एटीएम के कुछ सहयोगियों को पकड़ने की फिराक में भी है। पुलिस ने नेहा की कुर्की वारंट भी कोर्ट से ले लिए हैं, जल्द ही नेहा के घर की कुर्की होगी।