Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘शिक्षा चौपाल’ से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी

Shiksha Chaupal

Shiksha Chaupal

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है। सरकार ने मिशन को गति प्रदान करने तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह समुदाय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में ‘शिक्षा चौपाल’ (Shiksha Chaupal) आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया है।

इसके माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी जनभागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह विकासखंड के तीन ग्रामों में शिक्षा चौपाल (Shiksha Chaupal)  का आयोजन कराएंगे। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

चौपाल का किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के आदेश के अनुसार, शिक्षक चौपाल में अधिक से अधिक जनभागीदारी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के एक सप्ताह पूर्व कार्यक्रम स्थल एवं तिथि का निर्धारण करते हुए अपने विकासखंड में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा संबंधित शिक्षकों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया जाए। चौपाल लगभग 01 घंटे की होगी। चौपाल की तैयारी के लिए एआरपी का भी सहयोग लिया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों को भी किया जाए आमंत्रित

चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्ध वर्ग, मीडिया प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाएगा। शिक्षा चौपाल के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने की स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित करनी होगी।

NDA vs India: 26 विपक्षी दलों ने बेंगुलरु में बनाया नया गठबंधन

शिक्षा चौपाल (Shiksha Chaupal) में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। उनके विशिष्ट सहयोग तथा सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शिक्षा चौपाल (Shiksha Chaupal) में आमंत्रित कर सम्मानित करने को कहा गया है। इस प्रकार प्रत्येक माह अलग-अलग 03 ग्रामों में शिक्षा चौपाल आयोजित करने की प्रभावी रणनीति विकसित की जाए।

अभिभावकों को किया जाएगा प्रेरित

शिक्षा चौपाल (Shiksha Chaupal) के एजेंडे के अनुसार, अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने तथा अपेक्षित अधिगम स्तर की प्राप्ति के लिए शिक्षकों से संवाद स्थापित करने को प्रेरित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसित एवं सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनाई गई रणनीति पर विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही समस्त अभिभावकों को निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

Exit mobile version