Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू

odisha board

odisha board

नई दिल्ली| राजधानी के निजी स्कूल 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि कई स्कूलों को अभी सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए जारी तिथि का इंतजार है।

माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा का कहना है कि कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण प्री बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता है। पिछले छह महीने से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और टेस्ट भी ऑनलाइन दे रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षा कोई मुश्किल नहीं है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन बुक परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच नाराजगी

21 दिसंबर से हम 12वीं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा ले रहे हैं। इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। छात्र कापी लिखकर पोर्टल पर अपलोड करता है। अपलोड करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। छात्रों को इसका अभ्यास है और उनको परेशानी नहीं होती है। उनकी तकनीकी मदद के लिए स्कूल प्रबंधन ध्यान रखता है। उन्होंने बताया कि 10वीं के प्री बोर्ड से पहले मॉक प्री बोर्ड करते हैं।

विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मयूर विहार फेस 1 के प्रिंसिपल डा.सतवीर शर्मा का कहना है कि यदि स्थिति नहीं संभली तो हम ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेंगे। लेकिन इसके लिए भी हमें शिक्षा निदेशालय के निर्देश का इंतजार है। हम लोग यह विचार कर रहे हैं कि सील लिफाफे में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका छात्रों को दी जाए। 4-4 अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उनको यह दिया जाए। अभिभावक इसका ध्यान रखें कि निर्धारित डेटशीट से पहले उसे छात्र न खोलें।

हालांकि एक अन्य निजी स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि हमें सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है। उसके बाद हम 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। उन्होंने कहा कि जो स्थिति है उसमें तो ऑनलाइन प्री बोर्ड कराने का ही विकल्प बचता है।

Exit mobile version